सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेथिन बी राज के निर्देशानुसार निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत , सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार,आरक्षी पंकज सिंह तथा आरपीएफ़ सिपीडीएस टीम के अवर निरीक्षक संदीप कुमार ,
आरक्षी कुंदन कुमार एवम आरक्षी आनन्द कुमार सभी साथ मिलकर सासाराम रेलवे स्टेशन पर आपरेशन वाइल्ड लाइफ के तहत विशेष निगरानी/चेंकिंग करने के दौरान सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म सं0-03 पर आई गाड़ी संख्या 12322 के साधारण कोच में 225 तोता और 6 तीतर को तस्करी कर ले जाते हुए 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया।
जिनसे पुछताछ करने पर तस्करो के द्वारा बताया गया कि उक्त तोता और तीतर को प्रयागराज छेओकी से वर्द्धमान ले जारहे थे जिसके सम्बन्ध में कोई बैध कागजात नही पाया गया।
ऊक्त दोनो तस्करों और सभी पक्षियों को वन विभाग सासाराम को उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति तारक राजवंशी उम्र 35 वर्ष पुत्र मृदु राजवंशी निवासी साजनपुर रोड,14 नंबर कॉलोनी, थाना वर्धमान सदर, जिला वर्धमान (पश्चिम बंगाल) तथा मोहम्मद सरफराज उमर 26 वर्ष पुत्र मोहम्मद रजाक निवासी गायघाट, मिश्रा टोली, पटना, थाना आलमगंज, जिला पटना