केंद्रीय बजट 2022 बिहार और देश के बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों के लिए धोखा है- राजद

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया. हालांकि, बजट में बिहार के लिए किसी विशेष पैकेज की घोषणा नहीं किए जाने से नेताओं सहित आम जनता में नाराजगी है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ” केंद्रीय बजट 2022 बिहार और देश के बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों और अन्य आम लोगों के लिए धोखा है. जनता ने बजट से जो उम्मीद लगाई हुई थी, उन्हें वैसा कुछ नहीं मिला.”

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा, ” आम लोगों को कुछ भी नहीं मिला है. इस बजट से सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विशेष राज्य के दर्जा की मांग कर रहे थे. लेकिन देश के प्रधान ने बिहार पर कोई ध्यान नहीं दिया. बिहार को इस बजट से कुछ भी फायदा नहीं है. विशेष राज तो छोड़ दिया जाए विशेष पैकेज भी बिहार को इस बजट में नहीं मिला.”

उन्होंने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा, ” अब तो जेडीयू भी कह रही है कि उम्मीदों पर पानी फिर गया. इसमें मुख्यमंत्री को भी समझना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं. सत्ता की मलाई खाने के लिए वे बीजेपी से चिपके हुए हैं. लेकिन अब समय आ गया है कि वे बिहार की 13 करोड़ जनता के बारे में सोचें और बीजेपी का साथ छोड़े.”