Lucknow, Beforeprint : यूपी में PFI के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा गया है। पहले NIA और ED ने प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की थी। मंगलवार को यूपी एटीएस ने पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कई नेताओं को हिरासत में लिया।
इस मामले में ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि कुल 57 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं। इस रेड के उपरांत मौके पर बरामद विभिन्न प्रकार के अभिलेखों एवं सबूत में संयुक्त रूप से विश्लेषण किया जा रहा है। उपरोक्त अभिलेखों एवं सबूतों के आधार पर अंतरिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। PFI और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर कारित हिंसा एवं संगठन के सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए यूपी जनपदीय पुलिस, STF, ATS ने प्रदेश के 26 जनपदों में PFI के सदस्यों के ठिकानों पर रेड की गई।
पीएफआई के ठिकानों पर रेड को लेकर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘जब जांच हो रही होता है तो ये सतत प्रक्रिया है. जांच में जो-जो आता जाएगा उसी हिसाब से गिरफ़्तारियां और छापे होंगे. जो लोग इस देश में अमन-चैन, देश का विकास नहीं चाहते वो लोग प्रदर्शन भी करते हैं.’ बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत दूसरी एजेंसियों ने मंगलवार को दोबारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दूसरे राउंड की बताई जा रही है. इससे पहले छापेमारी के बाद खुलासा हुआ था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के टारगेट पर थी।