यूपी MLC चुनाव : कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी टीम : भाजपा ने कानपुर फतेहपुर विधान परिषद को लेकर कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष कुंवर अविनाश सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया। नाम की घोषणा होने के बाद प्रत्याशी फतेहपुर कलेक्ट्रेट में अपना आवेदन करने के लिए पहुंचे।

दो साल से अविनाश सिंह चौहान कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष की कमान संभाल रहे हैं और इससे पहले कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री भी रहे। बता दे वे युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजयुमो की राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी रह चुके हैं। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में चार सीटें हैं और बांदा-हमीरपुर सीट से जितेंद्र सिंह सेंगर, झांसी-जालौन-ललितपुर सीट के लिए रमा निरंजन को प्रत्याशी बनाया है। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी को फर्रुखाबाद-इटावा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। कानपुर-फतेहपुर सीट पर मौजूदा समय में सपा के दिलीप सिंह विधान परिषद सदस्य हैं। पार्टी नेताओं के मुताबिक कानपुर नगर में पार्टी के सात विधायक जीते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के ज्यादा होने की वजह से फतेहपुर और कानपुर देहात से ही प्रत्याशी बनाया गया है।

आपको बता दे नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख – 24 मार्च, मतदान – 9 अप्रैल (सुबह 8 से शाम 4 बजे तक) . मतदान को जिले में 21 बूथ है। 12 अप्रैल को फतेहपुर में मतगणना होगी।