कानपुर/ आकांक्षा यादव। यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। । कानपुर जिले के प्रिंस पटेल ने सर्वाधिक 97.67 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। सात विद्यार्थियों ने टाप 10 मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करके शहर का नाम रोशन किया है।
बता दे सातों छात्र-छात्राएं केवल दो इंटर कालेजों घाटमपुर के अनुभव इंटर कालेज मुरलीपुर रार और शिवाजी इंटर कालेज अर्रा के हैं। बोर्ड की ओर से जारी हुई टाप 10 सूची में प्रदेश के 27 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। अनुभव इंटर कालेज मुरलीपुर रार के छात्र प्रिंस पटेल ने सर्वाधिक 97.67 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।
दूसरा स्थान अर्रा बिनगवां स्थित शिवाजी इंटर कालेज की छात्रा किरन कुशवाहा ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश में प्राप्त किया है। इस स्थान पर मुरादाबाद की एक छात्रा भी है। चौथा स्थान भी शिवाजी इंटर कालेज की छात्रा पलक अवस्थी ने संयुक्त रूप से हासिल किया है, उनके 97.17 प्रतिशत अंक आए हैं। इस स्थान पर प्रयागराज की एक छात्रा भी है।
शिवाजी इंटर कालेज की ही नैनसी वर्मा व प्रांशी द्विवेदी ने भी 97.10 अंक हासिल करके संयुक्त रूप से पांचवां स्थान प्राप्त किया है। सीतापुर व रायबरेली के दो विद्यार्थी हैं। घाटमपुर के अनुभव इंटर कालेज के ही छात्र राज यादव ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल करके आठवां और शिवा ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल करके नौवां स्थान हासिल किया। आठवें स्थान पर प्रदेश में कुल पांच और नौवें स्थान पर तीन विद्यार्थी आए हैं।