बेटी की शादी के कार्ड बॉंटने से लेकर अन्य तैयारियों के लिए संघ का पैसा करा रहे खर्च
Kanpur, Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के डायरेक्टर-इन-चार्ज ने अब अपना नया बसेरा मुख्यालय को बना लिया है। ये इसलिए बताना पड रहा है कि यूपीसीए के डायरेक्टर रियासत अली ने फजलगंज क्षेत्र के कमला क्लब स्थित संघ के मुख्यालय को अपना निवास स्थान दर्शा दिया है। फतेहपुर में रहने वाले इन साहब ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर प्रदेश क्रिकेट संघ का पता तक अंकित करवा रखा है ताकि रिश्तेंदारों और मित्रों पर अधिक प्रभाव डाला जा सके। इसके अलावा कार्ड को डाक से भेजे जाने का खर्च भी प्रदेश क्रिकेट संघ ही वहन कर रहा है।
बेटी की शादी के कार्ड पर संघ का पता देखकर यूपीसीए के साथ ही क्रिकेट समर्थक और अन्य लोगों को ये नागवार गुजरा और आपस में चर्चा शुरु कर दी। कई सदस्यों ने इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करानी शुरु कर दी। यूपीसीए के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद के एक फार्म हाउस में 10 नवम्बर को होने वाली इस शादी को आलीशान बनाने के लिए देश- विदेश के क्रिकेटर और बीसीसीआई के कई पदाधिकारियों को न्यौता प्रदेश क्रिकेट संघ के खर्चे से ही भेजा जा रहा है।
इसके अलावा प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्यों को सडक से लेकर हवाई जहाज में आने-जाने तक की व्यवस्था भी संघ के खर्चे से ही किया जा रहा है। बतातें चलें कि प्रदेश क्रिकेट संघ के कई पूर्व और वर्तमान सदस्यों के बच्चों की शादियां सम्पन्न हुयीं लेकिन किसी ने भी मुख्यालय का पता शादी के कार्ड पर अंकित नहीं करवाया। यूपीसीए के एक पदाधिकारी ने बताया कि शादी के लिए जितनी भी तैयारियों को अंजाम दिया गया उसमें संघ की उन तमाम चीजों का प्रयोग या उपयोग किया गया जो अपने निजी स्वार्थ के लिए नही किया जा सकता।
यूपीसीए के एक पदाधिकारी ने रियासत अली की बेटी की शादी के कार्ड पर संघ के मुख्यालय का पता छपा होने पर आपत्ति जता दी। पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा करने वाले रियासत अली पहले सदस्य हैं अब कोई भी मुख्यालय को अपना बता सकता है ऐसा हरगिज होने नहीं दिया जा सकता है।