नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। आयोग ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सिविल सर्विसेज का प्रीलिम्स 28 मई को होगा। वहीं इस परीक्षा के लिए अधिसूचना 1 फरवरी, 2023 को जारी कर दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी होगी।
हालांकि अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह परीक्षा तिथियां बदल भी सकती है। कोविड-19 संक्रमण के चलते वार्षिक परीक्षाओं के कैलेंडर में पहले भी बदलाव हो चुके हैं। फिलहाल के शेड्यूल के मुताबिक यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर, 2022 नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को होगा।
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, Combined Geo-Scientist Preliminary Exam का आयोजन 19 फरवरी, 2023 को किया जाएगा। यूपीएससी कैलेंडर 2023 चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर upsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद ‘Exanmination’ टैब पर क्लिक करते ही पीडीएफ फार्मेट में आप यूपीएससी के कैलेंडर को देख सकते हैं। http://upsc.gov.in
यह भी पढ़ें…