विनय कुमार बनाये गये डीजीपी,महज चार महीने में हटा दिये गये आलोक राज,बीजेपी के आगे नीतीश कुमार का सरेंडर!

ट्रेंडिंग

हेमंत कुमार/पटना : विनय कुमार बिहार के नये डीजीपी बनाये गये हैं! करीब चार महीने पहले डीजीपी बनाये गये आलोक राज हटा दिये गये हैं। आलोक राज को हटाये जाने के फैसले को बिहार की सियासत में बीजेपी और आर एस एस की बढ़ती दखल और नीतीश कुमार की घटती हैसियत के तौर पर देखा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि नीतीश अब ‘माटी के माधव’ बन कर रह गये हैं। याद करें जब आलोक राज डीजीपी बनाये गये थे, तब राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा चली थी कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सरकार के फैसले से नाराज़ हैं। वे विपक्ष कुमार को पुलिस प्रमुख बनवाना चाहते थे।

विनय कुमार आलोक राज से जूनियर अधिकारी हैं। 1991 बैच के आइपीएस अफसर विनय कुमार अगले साल सितंबर 2025 में रिटायर होने वाले हैं। जबकि आलोक राज 1989 बैच के आइपीएस अफसर हैं। ये दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे। इस 31 अगस्त को जब आलोक राज को डीजीपी बनाया गया था ,तब माना गया था कि ये विधानसभा चुनाव के बाद तक डीजीपी रहेंगे।

लेकिन उन्हें अचानक हटा दिये जाने को भी अगले साल होने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चर्चा है कि बीजेपी चुनाव के मद्देनजर सूबे का प्रशासनिक नियंत्रण पूरी तरह अपने हाथ में लेना चाह रही है। मानसिक तौर पर थक चुके माने जा रहे नीतीश कुमार के एवज में अब बीजेपी के रणनीतिकार पर्दे के पीछे से फैसले लिया करेंगे!

हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों को ‘प्रशासनिक करिश्मा’ बताये जाने की चर्चाओं के बीच बिहार के पुलिस महकमे में नाटकीय उलटफेर को भी अगले चुनाव में संभावित करिश्मे की कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

बीजेपी बिहार में अब ‘अपना राज’ चाहती है जिसमें मुख्यमंत्री भी भगवा पार्टी का होगा। ऐसे में वह अभी से प्रशासन में अपने चहेते लोगों को बिठाने में जुट गयी है। अब पुलिस मुख्यालय से लेकर थानों तक में बीजेपी अपने पसंद के पुलिस वालों को तैनात करवायेगी।