रमजान और रामनवमी के शुभ मौके पर पूजा-अर्चना करने का हम सबों को मिला फल- तेजप्रताप

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने लालू प्रसाद को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है। अब लालू परिवार की ओर से शुक्रवार की शाम को राबड़ी आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी में चार चांद लग जाएंगे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि रमजान के मौके पर और रामनवमी भी कुछ दिन पहले हुआ, ऐसे शुभ मौके पर पूजा-अर्चना करने का फल हम सबों को मिला है। कहा कि, पता नहीं भगवान का शुक्रिया किन शब्दों में अदा करूं। बेल हो गया है इफ्तार में सभी लोग आएं, खुशी मनाएं।

तेजप्रताप यादव ने कहा है कि सर्वधर्म सम्भाव को मैं मानता हूं। इसलिए मैंने अमित शाह सहित सभी वर्ग के लोगों को न्योता देने का काम किया है। कहा कि पॉलिटिकल नेता में कौन-कौन आएंगे वे जानें लेकिन सभी को न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद लालू प्रसाद पटना आएंगे।

इफ्तार पार्टी में भीड़ भी बढ़ेगी और उल्लास भी दिखेगा खूब

बता दें कि लालू प्रसाद को जमानत मिलने का इंतजार उनके सभी शुभचिंतकों को था। शाम को होनेवाले इफ्तार पार्टी में अब ज्यादा भीड़ भी जुटेगी और उल्लास भी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।