हमें हाथ जोड़कर वोट मांगने वाला मेयर नहीं…जनता के दुःख-दर्द और उनकी समस्या को समझने वाला मेयर चाहिये… पढ़ें बिफोरप्रिन्ट टीम की जबरदस्त सर्वे

ट्रेंडिंग पूर्णियाँ

Purnia, Rajesh Kumar Jha : नगर निगम चुनाव में आज मेयर,डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षद के नामांकन का अंतिम दिन बड़ा ही खुशनुमा माहौल में बीता.आज भी कई उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बताते चलें की नामांकन के बाद चुनाव की सरगर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। बड़ी-बड़ी और महंगी एयरकंडीशन गाड़ियों में घूमने वाले और शानदार एयरकंडीशन ऑफिस और घरों में रहने वाले भी शहर की गली-मोहल्ले में पसीना पोछते और बोतल बन्द ठंडा पानी पीते नजर आ रहे है।

धनकुबेरों और बाहुबलियों की पैदल चलते-चलते सांसे फूल रही है। जहाँ भी जाते है वोटरों के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते है। वोटर पूछते है आप कौन. आपको तो पहले कभी देखा भी नहीं। दूसरी तरफ विगत 35 वर्षों से लोगों की सेवा करने वाले लोकप्रिय और कर्मठ समाजसेवी कुमार आदित्य रोज की तरह अपने दिनचर्या में पैदल ही घूम-घूम कर जनता के बीच पहुंच कर उनके दुःख-दर्द और समस्याओं से रूबरू हो रहे है।

इसी क्रम में आज कुमार आदित्य शहर के वार्ड नम्बर 20 में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मिलकर अपनी बात रखी.कुमार आदित्य ने स्थानीय लोगों से एक ही बात कही की अब तक जो हो रहा था,वो अब नहीं होने देंगे.नगर निगम आपके द्वार पर पहुंचेगा.आप लोगों को नगर निगम के किसी भी बाबुओं का चक्कर नही लगाना पड़ेगा.जितना दुःख तकलीफ उठाना था, हमलोगों ने उठाया लिया.आप आप सबों की हर समस्या मेरी समस्या बनेगी।

दिन हो रात आप कभी भी मुझे एक फोन करके देख लीजियेगा.आपके दरवाजे पर कुमार आदित्य खड़ा मिलेगा.वार्ड नम्बर 20 स्थानीय लोगों में प्रकाश मिश्रा,जितेन्द्र, मुकेश,सोनू,रवि,अभय,बिंदेश्वर, फौजी,गुड्डू,संजीव,राकेश,विनय,सुजीत,राजीव,संजय सहित सैकड़ों लोगों ने कुमार आदित्य को अपनी पसन्द बताते हुए मेयर पद पर अपनी मुहर लगा दी।