West Bengal : पेप्सी के प्लांट से अमोनिया लीक हुई, दो की हालत गंभीर, दमकल कर रही मशक्कत

ट्रेंडिंग बंगाल

South 24 Parganas, Beforeprint : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के नरेन्द्रपुर में पेप्सी के एक प्लांट में सोमवार देर शाम अमोनिया गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। लोग यहां वहां भागने लगे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से दो लोगों की हालत गंभीर हो गई है। जानकारी के मुताबिक ये घटना सोमवार शाम के वक्त हुई। गैस लीक होने से प्लांट और आस पास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची है। जिन दो लोगों की तबीयत अमोनिया की वजह से बिगड़ी उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्लांट में मौजूद कर्मचारी बाहर की ओर भागे। कंपनी में अफरातफरी मच गई। हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की टीमें लगी हुई हैं।