होली के रंग मे डूबा पश्चिम बंगाल, राज्य के कोने -कोने मे होली के मौक़े पर बसंत व दोल महोत्सव का आयोजन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: आज रंग और गुलालों का त्योहार होली है. होली के इस मौक़े पर पूरा देश रंगों और गुलालों मे पूरी तरह सराबोर हो जाता है. क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान क्या महिलायें सभी देश मे रहने वाले हर जाती और धर्म के लोग इस त्योहार मे शामिल होकर रंग और गुलालों के इस त्योहार मे आपसी भाईचारगी का एक नया मिशाल पैदा करते हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

ऐसे मे पश्चिम बंगाल मे इससे अछूता नहीं होता होली के मौक़े पर कोलकाता, हावड़ा आसनसोल, बिरभूम और बांकूड़ा सहित राज्य के कई जिलों मे होली के इस पावन अवसर पर बसंत और दोल मोहत्सव का आयोजन किया गया पर इस मोहत्सव के दौरान होली की खुशियों मे शामिल महिलाओं और बच्चों ने युक्रेन और रूस के बिच छिड़े जंग को याद किया.

युक्रेन मे हुई तबाही की फोटो लेकर युद्ध विराम करने की अपील की उनका कहना है की युद्ध से किसी का लाभ नहीं बल्कि नुकसान होगा जो ना तो रूस के लिये अच्छा है और ना ही युक्रेन के लिये इस लिये यह युद्ध अगर शांत हो जाये तो काफ़ी अच्छा होगा ना तो तबाही होगी और ना ही किसी बेकसूर व मासूम की जन जाएगी.