पश्चिम बंगाल नदिया रेप केस: CPIM ने कहा- ममता के दिमाग में डिफेक्ट…

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का वह गांव जहां दलित बच्ची की गैंगरेप के बाद मौत हुई, वह कोलकाता से करीब 150 किलोमीटर और बांग्लादेश बॉर्डर से केवल 10-12 किलोमीटर दूर है। वहां राशन भी मुश्किल से पहुंचता है। पूरे इलाके की सेहत झोलाछाप डॉक्टरों के हवाले है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बिजली पाने के लिए यहां जुगाड़ चाहिए। पक्ष या विपक्ष के नेता चुनाव से कुछ दिन पहले ही वहां पहुंचते हैं, लेकिन इन दिनों वहां नेताओं जमावड़ा है। राज्य से लेकर दिल्ली तक के बड़े-बड़े नेता वहां पहुंच रहे हैं।

दलित बच्ची के गैंगरेप और फिर उसकी मौत को लेकर पुलिस और राज्य सरकार सवालों के घेरे में है। दूसरी तरफ CM ममता बनर्जी और बंगाल पुलिस इस मामले को तूल देने के पीछे BJP की साजिश का ढिंढोरा पीट रही है।

बंगाल की सत्ता में लंबे समय तक रही CPI (M), कांग्रेस और अब विपक्ष का चेहरा बन चुकी BJP लगातार सवाल उठा रही है। TMC एक तरफ है तो अन्य तीनों पार्टियां दूसरी तरफ।