Kanpur, Beforeprint : उच्च स्तरीय समन्वय की बैठक में चर्चा हुई कि 2047 में कानपुर का स्वरूप क्या होगा। कल देर शाम तक कमिश्नर कैंप ऑफिस में चली बैठक में विजन कानपुर 2047 की रूप रेखा तैयार की गई। कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने कहा प्रधानमंत्री ने आजादी के 100वें वर्ष पर 2047 तक डेवलप इंडिया का विजन रखा है।
बैठक में सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों के समक्ष CSJM यूनिवर्सिटी के डॉ. सुधांशु राय ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा विजन 2047 डॉक्यूमेंट प्रदर्शित किया। 2047 में शहरवासी कानपुर को किस तरह देखना चाहते हैं, उसे लेकर डॉक्यूमेंट पर फोकस किया गया। कमिश्नर की अध्यक्षता में सेंचुरी क्लब जैसी कोर कमेटी के गठन पर सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी। साथ ही हर सेक्टर पर कमेटी भी बनाने पर प्रस्ताव रखा।
सेंचुरी क्लब को स्कूल और कॉलेज में भी स्थापित किया जाएगा। जिससे युवाओं और स्टूडेंट्स के द्वारा विजन कानपुर में सहभागिता हो सके। सेंचुरी क्लब के द्वारा 100 दिनों का एक्टिविटी कैलेंडर बनाकर उस पर मंथन किया गया। विजन 2047 में माइक्रो लेवल पर हर क्षेत्र जैसे हैप्पीनेस इंडेक्स, पर्यटन, यातायात प्रबंधन, नवाचार, उद्यमिता, ह्यूमन वैल्यू, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्किल डेवलपमेंट, वरिष्ठ नागरिक, युवा,कलाकार, व्यवसाय, स्टार्टअप आदि पर कार्य करने की योजना बनाने को कहा गया है।
विजन 2047 थीम पार्क, विजन कानपुर मैगजीन, कानपुर की बात, लीड कानपुर जैसे विशेष आकर्षण वाले प्रोग्राम के साथ स्कूल कॉलेज व सोशल प्लेटफॉर्म्स पर संवाद सेमिनार पैनल डिस्कशन कल्चरल शो पोस्टर पेंटिंग स्लोगन स्पीच प्ले कानपुर कार्निवाल, वॉल पेंटिंग आदि प्रोग्राम से युवाओं की सहभागिता करने को कहा गया है। साथ ही सोशल प्लेटफार्म का अधिक से अधिक यूज करने को कहा गया है। साथ ही 100 वर्षों का इतिहास भी प्रदर्शित हो व स्मार्ट और भविष्य का कानपुर दिखे।
पीपीटी प्रेजेंटेशन के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने स्मार्ट पुलिसिंग और शहर के डेवलप पर फोकस करने को कहा। वहीं, डीएम ने 2047 में आर्थिक स्थिति, हाउसिंग एंड सिटी डेवलपमेंट, अर्बन प्लैनिंग पर विशेष रूप से फोकस करने का सुझाव दिया है। वहीं, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निवासियों में व्यवहारिक पहलुओं को डेवलप करवाने पर जोर दिया। क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ अक्टूबर महीने में विजन कानपुर 2047 विषय पर सेमिनार और मंथन किया जाएगा।
यह भी पढ़े..