क्या लालू यादव को मिलेगी जमानत, झारखंड हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। लालू की तरफ से डोरंडा कोषागार में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को चुनौती देने के साथ ही हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

कोर्ट में सुनवाई से पहले अदालत के आदेश के अनुसार सीबीआई ने अपना पक्ष पेश कर दिया है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया है कि लालू की सजा की आधी अवधि अभी पूरी नहीं हुई है।

कोर्ट में दायर शपथपत्र में सीबीआई ने कहा है कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू की आधी सजा अभी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होगी।