— राजगीर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की समीक्षा भी की
Biharsharif/Avinash pandey: दानापुर रेल मंडल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना-राजगीर तथा धनबाद मंडल के बंधुआ-प्रधान खांटा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा राजगीर स्टेशन का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म आदि की साफ-सफाई सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही समस्त सुविधाओं का मुआयना किया । महाप्रबंधक ने राजगीर-तिलैया रेलखंड पर अवस्थित वृहत रेल पुल संख्या 47 का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े प्रत्येक पहलुओं को बारीकी से देखा।
राजगीर में महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ राजगीर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुनर्विकास कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया । विदित हो कि पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने धनबाद स्टेशन का भी निरीक्षण किया ।
इसके पश्चात् महाप्रबंधक द्वारा झाझा से पटना तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे।