स्टेट डेस्क: बिहार के सभी अंचलों के कामकाज की 23 अप्रैल को जांच होगी। मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी के दिशा-निर्देश के तहत अंचल कार्यालयों में सरकारी कामकाज और आमजनों को होने वाली परेशानियों की जांच की जाएगी। राज्य सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी 534 अंचलों में रैंडम आधार पर अधिकारियों को जांच के लिए भेजा जाएगा।
जांच शुरू करने के कुछ घंटों पूर्व ही किस अधिकारी को किस अंचल में जांच के लिए जाना है, यह निर्धारित किया जाएगा। ताकि, निष्पक्ष तरीके से जांच की प्रक्रिया पूरी की जा सके। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंचल कार्यालयों की जांच के बिंदुओं को तय करेगा। इसके लिए विभाग द्वारा एक फॉर्मेट तय किया जाएगा। इसमें अमीन से लेकर अंचल पदाधिकारी तक के कामकाज की जांच की जाएगी।
अंचल कार्यालयों में कार्य की रफ्तार अथवा धीमी गति को लेकर स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के स्तर पर अंचल कार्यालयों की स्थिति, वहां अधिकारियों की तैनाती, निर्धारित कार्यावधि में कर्मियों की अनुपस्थिति सहित अन्य बिंदुओं का निर्धारण किया जाएगा। सभी बिंदुओं की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उसी दिन प्राप्त की जाएगी।