सेंट्रल डेस्क: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आज यानि के रविवार को दुनिया की दो मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने है। दोनों टीमों की बीच यह खिताबी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड 5 विकेट पर 357 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया है। इंग्लैंड को अपना खिताब बचाने के लिए 357 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंतिम 10 ओवर में 120 रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में बनाया 356 रनों का स्कोर वर्ल्ड कप फाइनल (पुरुष एवं महिला) के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया को उसकी ओपनिंग जोड़ी राचेल हेन्स और उपकप्तान एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े। राचेल हेन्स 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। एलिसा हीली ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ते हुए 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रनों की विशाल पारी खेली।
यह भी महिला क्रिकेटर का वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनके अलावा बेथ मूनी ने 46 गेंदों पर 62 और कप्तान मेग लेनिंग ने 10 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टोन को दो और अन्या श्रुबसोल, कैथरिन ब्रुंट, नताली शिवर और चार्लोट डीन को एक-एक सफलता मिली।