यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा पर्चा, राहुल गांधी और शरद पवार रहे साथ

News Politics trending ट्रेंडिंग दिल्ली

नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने नामांकन करा दिया है। इसे मौके पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी , सपा मुखिया अखिलेश यादव और एनसीपी के लीडर शरद पवार समेत कई विपक्षी नेता उनके साथ मौजूद थे।

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान शरद पवार, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत विपक्षी पार्टियों के कई नेता शामिल हुए। इनके अलावा टीआरएस पार्टी के नेता शामिल भी सिन्हा के नामांकन में मौजूद रहे। सिन्हा ने दावा किया है कि उन्हें कुछ और भी दलों का समर्थन मिलेगा।

यशवंत सिन्हा नामांकन के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव, सांसद नामा नागेश्वर राव, रंजीत रेड्डी, बीबी पाटिल, सुरेश रेड्डी, वेंकटेश नेता और प्रभाकर रेड्डी भी शामिल रहे।

नामांकन से पहले रविवार को यशवंत सिन्हा ने बातचीत में कहा कि अगर वह राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाते हैं तो वह राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग को तत्काल समाप्त कर देंगे। साथ ही सुनिश्चित करेंगे कि न्याय व निष्पक्षता बनी रहे। उन्होंने कहा कि वे 28 जून से अपने अभियान की शुरुआत तमिलनाडु से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें…