बस्ती. शिव कुमार। जनपद के कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के हरदी बाबू चौराहे पर विधायक निधि से बारी समाज के प्रेरणा श्रोत रहे रायबरेली जनपद के राजा शिव दीन सिंह बारी के नाम का स्मृति द्वार का लोकार्पण बुधवार को किया गया.
रावत ( बारी) एकता मंच बस्ती उत्तर प्रदेश के प्रमुख शिव कुमार कमल बारी के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय विधायक कवीन्द्र चौधरी अतुल ने विधायक निधि से मुख्य द्वार का निर्माण कराया. फीता काट कर द्वार का अनावरण करने के पश्चात शिव कुमार कमल बारी ने कहा कि बारी समाज का इतिहास बहुत पुराना है.
राजा शिव दीन सिंह बारी का किला आज भी रायबरेली जिले में खण्डहर के रूप में जीवन्त है जिसका पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए. उन्होंने पुरातत्व विभाग से इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.
अखिल भारतीय बारी संघ बस्ती के पूर्व जिलाध्यक्ष नकुल प्रसाद बारी ने कहा कि आज हमें बड़ी खुशी हो रही है कि शिव कुमार कमल बारी जैसे लोग बारी समाज को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं. संघ के प्रदेश सचिव राजभवन बारी ने कहा कि बस्ती जिले में रावत ( बारी) एकता मंच नित्य नये कार्य कर रहा है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है.
पहले गणेश आपा जैसे राष्ट्रीय कैलेंडर में बारी दिवस का अंकन कराया फिर अपने प्रयास से बारी समाज के राजा शिव दीन सिंह जी के स्मृति द्वार का निर्माण कराया. राहुल बारी ने बारी समाज के सभी उपस्थित लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि एकता मंच जनपद के बारी समाज के बन्धुओं को आगे आकर समाज से जुड़ने की अपील की. राजेन्द्र बारी एवं राजू बारी ने समाज में एकजुटता लाने की अपील के साथ ऐसे कार्य के लिए शिव कुमार कमल बारी को बधाई दी.
इस मौके पर शिव नंदन बारी. राम भारत बारी. राम शंकर बारी उर्फ मोनू. अश्वनी बारी. रनजीत बारी. प्रमात्मा बारी. जगदम्बा बारी. जमुना बारी. बृजलाल बारी. निनकन बारी. दिनेश कुमार बारी. पालूंगा बारी. आशुतोष बारी. कृष्ण कुमार बारी. राम जी बारी. सुशील बारी आदि मौजूद रहे.