वाराणसी

वाराणसी/ विक्रांत: उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सह अभाबा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) सत्येन्द्र कुमार उर्फ बीनू की माता सुषमा देवी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. साथ ही दरिद्र नारायण भोज के अलावा पारंपरिक रूप से ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा विधायक सुशील कुमार सिंह, रामनगर मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रीति सिंह, पूर्व अध्यक्ष अजय प्रताप. सत्येन्द्र सिंह पिंटू, मधुकर सिंह. जिप सदस्य सुजीत यादव उर्फ बब्बू, पूर्व वार्ड पार्षद शोभ नाथ बारी के अलावा अखिल भारतीय बारी संघ अध्यक्ष अधिवक्ता त्रिलोकी प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव मनबोध रावत, बलरामपुर के आनंद कुमार चौहान, पुनित बारी सुल्तानपुर,

कोतवाल सिंह बारी ज्ञानपुर भदोही, कानपुर से अमर नाथ, रामनगर सतीश कुमार, राजेश कुमार उर्फ बाबू एवं एम एल सी हंस लाल विश्वकर्मा आदि ने हिस्सा लिया और ममतामयी मां सुषमा देवी के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति को भगवान से कामना की. हाला कि श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों की कारवां देर शाम तक जारी रहा.

चंदौली के रामनगर कबीरपुर पंचवटी स्थित आवास पर गंगाधर पुरम कोलोनी आवास पर हवन पूजन की गई. तत्पश्चात ब्रह्मभोज की शुरुआत की गई. बता दें, सत्येन्द्र उर्फ बीनू की माता का निधन गत 18 फरवरी,2025 को हो गई थी. मृतका अपने पीछे दो पुत्री , पति ब्रह्मदेव प्रसाद एवं एकलौते पुत्र बीनू से हरा भरा परिवार छोड़ गई है.