वाराणसी/ विक्रांत। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य युवा तुर्क सत्येन्द्र कुमार बारी उर्फ बीनू द्वारा वाराणसी के सर्किट हाउस में जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों संग राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस मौके पर सत्येन्द्र कुमार बारी द्वारा योजनाओं से वंचित पिछड़ा वर्ग के सदस्यों तक सरकार के जन- कल्याण कारी योजनाओं को पहुंचा कर उन्हें लाभ प्रदान करने व अन्य कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

मौके पर जिले से पहुंचे पिछड़ा वर्ग के लोगों से मुलाकात की. साथ ही आयोग के सदस्य युवा तुर्क भाजपा नेता सत्येन्द्र कुमार ने उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. बाद में आयोग के सदस्य द्वारा लोगो को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न जातियों के प्रतिनिधियों से बात चीत की।
उधर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ( राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) सत्येन्द्र कुमार बारी उर्फ बीनू द्वारा वाराणसी सर्किट हाउस तक पहुंच कर भेंट करने वाले स्नेहीजनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया ।