स्टेट डेस्क/ लखनऊ। लखनऊ में मंगलवार को हुई बारिश ने मानसून के स्वागत का संकेत दे दिया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में मानसून के दस्तक दे सकता हैं।
वही आज दोपहर बाद से ही बादल छाए रहे कहीं-कहीं छिटपुट बूंदें भी पड़ीं। आज दोपहर तक तेज धूप के बाद अचानक बादल गरजने लगे और शहर के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। इसने काफी दिनों से गर्मी से बेहाल लोगों को राहत दी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश तो हुई, लेकिन एयरपोर्ट स्टेशन पर इसे मापा नहीं जा सका है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार अगले कुछ घंटों में राजधानी में मानसून की आमद के पूरे आसार हैं। अनुमान है कि दो जुलाई तक झमाझम बरसात हो सकती है।
यह भी पढ़े..