Varanasi : काशी सांसद में अचानक से पहुंचे सीएम योगी, सांस्कृतिक महोत्सव में बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र

वाराणसी

स्टेट डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक से मंडलीय सभागार में आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में पहुँचे थे। वहीं कुछ ही देर बाद उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति को देखी और उत्साहवर्धन भी किया गया।

वहीं जिसके बाद विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर वितरण भी किया। इस दौरान स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया। जिसमें नृत्य, वादन, गायन, नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित महोत्सव की श्रृंखला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पांच स्थानों पर आयोजन भी हो रहा है।

पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न आयु समूह में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन की विधाओं का एकल तथा समूह वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता खाद्य एवं आयुष राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ की।

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में 18 से 40 आयु वर्ग व 40 से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों की नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने किया।

संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल में लोक वादन, नाल और ताशा डमरू में एकल प्रतिस्पर्धा श्रेणी का और समूह वादन में नाल डमरू और नाल विधा में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अध्यक्षता सदस्य केंद्रीय खादी बोर्ड नागेंद्र रघुवंशी ने की।