वाराणसी: बारी वंश के लाल सत्येन्द्र उर्फ बीनू बने उ.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य…

वाराणसी

बारी समाज ने सरकार के प्रति जताया अभार…

बीनू को बधाई देने को लगा तांता….

बक्सर/ विक्रांत: उत्तर प्रदेश में एकल विद्यालय जागरण अभियान के संयोजक सह अखिल भारतीय बारी संघ युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार उर्फ बीनू को सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग( ओबीसी) आयोग का सदस्य मनोनित किया गया है. कुल चौबीस सदस्यों वाले आयोग का भाजपा के पूर्व सांसद राजेश वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है.

चौबीस सदस्यीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सबसे कम उम्र के सत्येन्द्र उर्फ बीनू है. आयोग का सदस्य बनने वाले बीनू बारी वंश के प्रथम व्यक्ति है. उनके इस कामयाबी पर बारी समाज में हर्ष का आलम है. एकतरफ हिंदुस्तान के विभिन्न प्रांत के बारी समाज/ संघ के प्रमुख नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति अभार व्यक्त की गई है.

दूसरी ओर एकल विद्यालय जागरण अभियान के संयोजक सह बारी संघ के युवा तुर्क सत्येन्द्र उर्फ बीनू को बारी समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वाले में अखिल भारतीय बारी संघ के अध्यक्ष सह अधिवक्ता त्रिलोकी प्रसाद बारी, सचिव सह पूर्व बैंक कर्मी मनबोध रावत,

बिहार राज्य बारी संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश जद यू के नेता सह अधिवक्ता रामधनी भारती, पेशे से पत्रकार अरुण कुमार विक्रांत, पूर्व पुलिस निरीक्षक जगदीश रावत, शिक्षक दिनेश कुमार, ज्योति रावत, उप्र के सत्यप्रकाश जी , पूर्व शिक्षक गिरीजा शंकर बारी, मनन प्रसाद , मनोज कुमार,झारखंड बारी संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार बारी, डा अजीत कुमार,मध्य प्रदेश सतना के मनोज कुमार, जबलपुर से विष्णु प्रसाद बारी,

रामशब्द बारी,महाराष्ट्र के रमेश डब्बे बारी, गाजियाबाद के अवकाश प्राप्त अभियंता समाज सेवी कपिल देव प्रसाद, बक्सर से शशि रंजन व शक्ति रंजन व दिलीप कुमार के अलावा रामनगर से राजेश कुमार उर्फ बाबू, पटना से वयोवृद्ध महेन्द्र प्रसाद व शिव शंकर प्रसाद एवं डुमरांव से मुरली प्रसाद सहित बिहार कैमूर से शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं.

उधर लखनउ से अपने वाराणसी के रामनगर स्थित अस्थाई आवास पर पहुंचे संवैधानिक संस्थान उप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येन्द्र कुमार बारी ने दो टूक कहा कि सरकार द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करूंगा. संपूर्ण पिछड़ा वर्ग के उत्थान की दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य करूंगा. श्री बीनू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उप्र के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है.