स्टेट डेस्क/ लखनऊ। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली थी। वही अब कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत आगामी निकाय चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दो दिवसीय नव संकल्प शिविर लखनऊ में चल रहा है।
राजस्थान में लिए गए केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय और पार्टी की भविष्य की रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस अब जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करेगी जिसमें पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। 11 से 14 जून तक हर जिले में यह प्रशिक्षण शिविर होंगे और अलग-अलग टीमें बना कर ट्रेनिंग दी जाएगी। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के अलग-अलग ग्रुप बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक जिला व शहर कांग्रेस कमेटियों की ओर से 75 किलोमीटर की पदयात्रा निकली जाएगी। यह 09 अगस्त से शुरू होगी जिसमें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
दो अक्टूबर से कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ों यात्रा निकाली जाएगी। इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे और जन-जन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाएंगे। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर लगाया गया था। उसमें लिए गए निर्णयों पर कार्ययोजना बनाने और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए 18 मई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों और प्रभारियों ने बैठक कर चर्चा की गई थी। एक व दो जून को राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन लखनऊ में किया गया।
यह भी पढ़े..