समाचार प्रकाशन से बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश

कलान/मिर्जापुर/ शाहजहांपुर। समाचार प्रकाशित होने से नाराज ग्राम प्रधान ने अपने भाई एवं अन्य दो अज्ञात साथियों के साथ पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।

पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि विकासखंड मिर्जापुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कुर्रिया मे आवासों में की गई धांधली का समाचार अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसकी जांच खंड विकास अधिकारी मिर्जापुर में तीन सदस्ययीय समिति से करवाई थी।

जांच में समाचार पत्र में प्रकाशित शिकायत सही पाई गई। जिससे बौखलाए ग्राम प्रधान रमनपाल सिंह ने अपने छोटे भाई भूपेंद्र सिंह व दो अज्ञात साथियों के साथ ग्राम थरिया के निकट योजनाबद्ध तरीके से पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि प्रधान के भाई भूपेन्द्र ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।

जिससे वह बाल-बाल बच गए। बाइक की डिग्गी में पड़े जरूरी कागजात भी निकाल लिए। पत्रकार जैसे तैसे अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे। पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान रमनपाल सिंह,भूपेंद्र सिंह पुत्रगण जंग बहादुर सिंह तथा उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।