कोरोना के चलते बढ़ेंगे 108 पोलिंग बूथ

उत्तर प्रदेश

स्टेट डेस्क / बीपी टीम : लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या के अनुपात में अब 108 पोलिंग बूथ बढ़ाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के प्रस्ताव के अनुसार, 4018 निर्धारित पोलिंग बूथों के स्थान पर 4126 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा।

अब तक बता दे नौ विधानसभा सीटों में 1526 मतदान केंद्रों पर 4018 पोलिंग बूथ निर्धारित किए गए थे। कल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से निर्वाचन आयोग से 108 पोलिंग बूथ बढ़ाने का आग्रह किया गया है और जल्द ही आयोग इस पर अपनी मुहर लगा सकता है। लखनऊ में 23 फरवरी को नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसमें प्रति बूथ करीब 1250 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी सुनिश्चित कराना है और किसी भी हाल में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान कराया जाएगा। इस बार 70 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार बूथों की स्थिति 2022 में : मलिहाबाद 441, बीकेटी 510, सरोजनी नगर 610, लखनऊ पश्चिम 437, लखनऊ उत्तर 418, लखनऊ पूर्व 429, लखनऊ मध्य 361, लखनऊ कैंट 367, मोहनलालगंज 445 है। आयोग की स्वीकृति के बाद पोलिंग बूथों की संख्या बढ़कर 4126 हो सकती है।

यह भी पढ़े….