कानपुर, भूपेंद्र सिंह। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की खेलो इन्डिया योजना के तहत उनके संसदीय क्षेत्र में स्मार्ट सिटी स्टेडियम का निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमन्त्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पीएमओ की ओर से नगर की एमएचपीएल कम्पनी को ये दायित्व सौंपा गया है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि देश के हर छोटे और बडे नगर में खेलो इन्डिया योजना के तहत स्मा्र्ट सिटी स्टेडियम का निर्माण खिलाडियों के हित में रखकर करवाया जाए जिससे देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों का जन्म हो सके । प्रधानमन्त्री कार्यालय से इस कार्य को मंजूरी मिलने के बाद से कार्य ने गति पकड ली है। उम्मीद जताई जा रही है कि नगर की निर्माण इकाई एमएचपीएल कम्पनी तय समय से पहले ही कार्य को सम्पादित करने में सफलता पा लेगी। खेलो इंडिया की इस स्कीम के तहत वाराणसी के सिगरा स्टेडियम का 3 चरणों में 407.52 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा।
गौरतलब है कि नगर की इस कम्पनी की कार्य शैली से खुश होकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और सरकार के खेल मन्त्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में निदेशक प्रणब अग्रवाल ने प्रजेन्टेशन दिया था जो मन्त्रालय ने देखकर मंजूर कर दिया है। बतातें चलें कि नगर की इस कम्पनी ने कानपुर नगर के अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क का नवीनीकरण किया है इसके अलावा लखनऊ के एक इन्डोर स्टेडियम का निर्माण और प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्टस काम्पेेेेल्क्स समेत नगर की स्मार्ट सिटी स्टेडियम का भी निर्माण आधुनिकता की साज ओ सज्जा के साथ किया है। इसके लिए कम्पनी को आईएसओ 2000 का प्रमाण भी सरकार की ओर से मिल चुका है।
सिगरा स्टेडियम का होना है कायाकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले में सिगरा स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए कानपुर की एमएचपीएल इंडिया कंम्पनी की ओर से पेश की गयी डिजाइन को देखा और उसे कार्य सम्पादित करने का आफर दे दिया गया है। कंपनी के निदेशक प्रणब अग्रवाल के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सिगरा स्टेडियम की नींव रखकर कार्य की शुरआत करा दी।बताते चले कि कंपनी ने कानपुर में चल रहे स्मार्ट सिटी के पालिका स्टेडियम को तय समय से चार महीने पहले ही तैयार कर मिसाल पेश की है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने हाल ही में पालिका स्टेडियम के कार्य की समीक्षा कर उसकी प्रशंसा की थी।