हरदोई/बीपी प्रतिनिधि। मूलरूप से हरदोई के गांव बहादुरपुर के रहने वाले एक परिवार के सात सदस्यों की यहां से नोएडा वापसी के दौरान एक हादसे में मौत हो गई। परिवार शादी समारोह में शामिल होकर कार से लौट रहा था। सुबह करीब पांच बजे इनकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं व एक बच्चा भी शामिल है।
मथुरा के थाना नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। आगरा से नोएडा की तरफ जा रही वैगनआर कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन महिलाओं व एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए घायलों के इलाज में कोताही न बरतने का आदेश दिया है।
गांव बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, राजेश(पुत्र लल्लू गौतम), गोपाल गौतम, संजय, निशा (संजय की पत्नी), छुटकी (लल्लू की पत्नी), नन्दनी (राजेश की पत्नी), धीरज (पुत्र संजय) और हर्ष (पुत्र संजय) कार में सवार थे। ये लोग हरदोई के संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे। वहीं से शादी समारोह से लौट रहे थे तभी माइलस्टोन 68 के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हुए हैं। श्रीगोपाल और हर्ष गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक हादसे का कारण झपकी आना हो सकता है। फिर भी घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े…