मुख्तार के करीबियों पर फिर चला प्रशासन का डंडा, ढाई करोड़ की जमीन की गई कुर्क

News Politics Stories उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

मऊ/बीपी प्रतिनिधि। बांदा जेल में बंद मऊ सदर से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक करीबी पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने करीब 2.5 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई मुख्तार अंसारी के करीबी आनंद यादव और उनकी पत्नी मीरा पर हुई। इन दोनों की जमीन प्रशासन ने कुर्क कर ली है। आनंद कुमार यादव के खिलाफ थाना सरायलखंसी में अलग-अलग धाराओं में दस ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

शुक्रवार को प्रशासन की इस कार्रवाई से मुख्तार के समर्थकों में फिर से हड़कंप मच गया है। इसके पहले डीएम ने आनंद यादव और उसकी पत्नी मीरा के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी। इस पर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को लेकर परदहां गांव पहुंचे और मुनादी करवा कर जमीन कुर्क करने की कार्रवाई की। वैसे तो जमीन की सरकारी कीमत 49.68 लाख रुपये है लेकिन बाजार मूल्य तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बताया जा रहा है।