स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना फिर सिर उठा रहा है, ऐसे में ओमिक्रॉनके खतरे और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में और भी पाबंदियां बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम और पार्क बंद हो सकते हैं। हालांकि इस पर आज की अहम बैठक में फैसला हो जाएगा। इतना ही नहीं दिल्ली और पंजाब में वीकेंड कर्फ्यू के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है।
आज उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थिति की समीक्षा करेंगे और उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल, जिम और पार्क आदि के बंद होने का ऐलान कर सकते हैं। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को भी बढ़ाया जा सकता है।आज शाम 6.30 बजे यह बैठक होगी और उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
सूत्रों का मानना है कि जिस तरह से कोरोना पैरा पसारने लगा है, ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू का भी ऐलान हो सकता है। मगर चूंकि वीकेंड पर ही पीएम मोदी की चुनावी रैली है, ऐसे में कोई भी देखने वाली बात होगी कि वीकेंड कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का आखिरी फैसला क्या होता है। फिलहाल यूपी में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू है, मगर आज की बैठक के बाद इसकी अवधि को भी बढ़ाया जा सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार को देखते हुए यूपी की योगी सरकार अलर्ट मोड पर है। राज्य में कोरोना तबाही न मचाए, इसलिए उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। इसके अलावा शादी समारोहों में भी मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। फिलहाल यूपी में कोरोना का विस्फोट जारी है। आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
यह भी पढ़ें…