कानपुर हिंसा के बाद अब शासन की निगाहें बरेली पर टिकीं, तीन जुलाई तक लगी धारा 144

Local news उत्तर प्रदेश लखनऊ

लखनऊ/स्टेट डेस्क। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने 10 जून को बरेली शहर के इस्लामियां कालेज मैदान में धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इसे लेकर गत शनिवार को शहर में धारा 144 लागू दी गयी।

कानपुर में हुई हिंसा के बाद बरेली को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। खासकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। मौलाना से बातचीत के प्रयास किये जा रहे हैं। मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा है कि पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा की प्रवक्ता नुपुर शर्मा की गिरफ्तार हो जाती है तो वह धरना-प्रदर्शन का ऐेलान वापस ले लेंगे। गिरफ्तारी न होने पर वह कॉलेज मैदान पर प्रदर्शन करेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने मस्जिदों से ऐलान करवाकर भारी संख्या में कॉलेज मैदान पर जुटने की अपील की है। धारा 144 तीन जुलाई तक लागू रहेगी जबकि प्रदर्शन 10 मार्च को है। अधिकारी बात कर मौलाना से प्रदर्शन टालने की कवायद में जुटे हैं। शनिवार रात तक अफसरों को सफलता नहीं मिली।

उधर, कानपुर जिले के बेकनगंज क्षेत्र में गत शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसा में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। कानपुर हिंसा की साजिश किन-किन लोगों ने रची है, इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता हयात हाशमी समेत अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक 36 लोगों की पहचान की जा चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें…