Agnipath Protest : उत्तर-मध्य रेलवे ने जारी की लिस्ट, 95 ट्रेनें हुई कैंसिल

उत्तर प्रदेश कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ स्कीम को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी हैं। युवा विरोध स्वरूप प्रदर्शन कर ट्रेनों को फूंक रहे और रेलवे ट्रैक ब्लॉक कर रहे हैं। इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। जिस वजह से नार्थ-सेंट्रल रेलवे ने 95 ट्रेनें कैंसिल कर दी है।

उत्तर-मध्य रेलवे ने तीन लिस्ट जारी कर निरस्त की गई। इसमें अधिकतर प्रयागराज-कानपुर होते हुए दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनें हैं। उत्तर-मध्य रेलवे के मीडिया सेल ने निरस्तीकरण के लिए खेद जताया है। ट्रेनों के नियमतिकरण होने पर रेल यात्रियों को सूचना दी जाएगी। अभी यह ट्रेनें 19 और 20 जून तक के लिए निरस्त की गई हैं।

ट्रेनें लेट और निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना कर रहे है। सेंट्रल स्टेशन पर कई यात्री अपनी ट्रेन के आने के इंतजार में कई घंटे बैठे रहे। ट्रेनें रद्द होने और दूसरी कोई ट्रेन न मिलने पर कई यात्री सड़क मार्ग से गंतव्य की ओर निकल पड़े। कई यात्रियों ने अपना आरक्षण कैंसल करा दिया और दूसरे संसाधन की तलाश में निकल पड़े।

यह भी पढ़े..