आगरा : ताजमहल में पाकिस्तान के समर्थन में हुई नारेबाजी

Local news आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा/बीपी प्रतिनिधि। शाहजहां के 367वें उर्स का मंगलवार को अंतिम दिन था। तीसरे पहर करीब चार बजे मुख्य मकबरे पर काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान फिरोजाबाद के बताए जा रहे युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद लाेगों ने उसे पकड़ने के बाद जमकर पीटा।

सीआइएसएफ जवान उसे हिरासत में लेकर कंट्रोल रूम ले आए। युवक के खिलाफ मुकदमे की तैयारी की जा रही थी। सीआइएसएफ ने पुलिस को अवगत करा दिया है। इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र बालियान ने बताया आरोपित को सिपुर्दगी में लेने के लिए टीम ताजमहल भेजी गई है।

मंगलवार को ताजमहल जाने वाली सड़कें सैलानियों से लबालब थी। हर गली में भीड़ दिखाई दे रही थी। भीड़ के कारण स्मारक परिसर में तो पैर रखने की जगह नहीं बची। भीड़ इतनी कि चेकिंग हो तो कैसे। सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सहायता को वालिंटियर्स लगाए पर वे भी फेल हो गए।

इसी बीच कुछ ऐसा हो गया जो आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुआ। हर भारतीय का सिर शर्म से झुक गया। दो युवकों ने तो हद ही कर डाली। फिरोजाबाद के रहने वाले एक युवक ने सेंट्रल टैंक के पास भारत मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। इस पर सीआईएसएफ ने उसकी जमकर पिटाई की।

यह भी पढ़ें…

कुछ दूरी पर ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले एक युवक का भी सीआईएसएफ ने मार-मारकर बुरा हाल कर दिया। हालत ये थे कि सीआईएसएफ इन्हें नहीं मारती तो वहां मौजूद सैलानी उसका कचूमर ही निकाल देते। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीआईएसएफ ने उन्हें हिरासत में ले लिया।