स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है। अनुराग ठाकुर बोले, अहमदाबाद धम धमाके के मामले में सजा पाए एक अभियुक्त के पिता का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन मिलने के बाद से अखिलेश यादव ने मौन धारण कर रखा है।
मैंने कल भी कहा था अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए अखिलेश यादव अभी तक मौन हैं। कारण क्या है? आतंकी का अब्बूजान समाजवादियों का भाईजान इसलिए बंद है ज़ुबान अखिलेश की बंद है ज़ुबान। वही अखिलेश यादव ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बंब धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाडी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी। अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे।