स्टेट डेस्क/लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में सपा की करारी हार नजर आ गई है। हार की बौखलाहट और घबराहट में अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग और अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
अखिलेश यादव की ओर से लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार में वापसी देखने के बाद सपा के गुंडे, अपराधी, ठगबंधन के सहयोगी बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष और उनके सहयोगी आरोप लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को दस मार्च तक धैर्य रखना चाहिए। जनता ने जो भी जनादेश दिया है वह सामने आएगा। आयोग और अधिकारियों पर आरोप लगाना अखिलेश को शोभा नहीं देता है। केशव ने उत्तर प्रदेश में पहली बार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए आयोग और जनता का आभार जताया है।
यह भी देखें…
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सुरक्षा और विकास चाहती है। डबल इंजन की सरकार के कामकाज से खुश है। केशव ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव के सपने में किसी ने आकर कहा होगा कि अखिलेश बंद करो 22 में प्रयास, प्रयास करना अब 27 में क्योंकि साइकिल गई नुमाइश में।