स्टेट डेस्क/बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। इसी बीच हरदोई जिले में एक दिलचस्प तस्वीर निकलकर सामने आयी है। समाजवादी पार्टी ने हरदोई की 2 विधानसभा सीटों पर देवरानी-जेठानी को अपना प्रत्याशी बनाया है और ऐसे में हरदोई में सर्दी में भी चुनावी गर्मी उफान पर है।
समाजवादी पार्टी ने हरदोई की सांडी विधानसभा सीट से ऊषा वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वह पहले भी दो बार सांसद रह चुकी हैं और एक बार मंत्री पद भी संभाला है साथ ही सपा ने गोपामऊ विधानसभा सीट से राजेश्वरी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है जो कि पहले विधायक रह चुकी हैं। ये दोनों प्रत्याशी देवरानी-जेठानी हैं. बता दें कि ऊषा और राजेश्वरी दिवंगत परमाई लाल की बहू हैं, जो कि मुलायम कैबिनेट में मंत्री रहे थे। पहले विधायक रह चुकी हैं. वह भी किसान, महंगाई जैसे मामले उठाकर वोट मांग रही हैं। देखना यह है कि क्या इन देवरानी-जेठानी का पहले का रिपोर्ट कार्ड देखकर जनता वोट करेगी या फिर इनके वर्तमान चुनावी मुद्दों को लेकर इनका साथ देगी।