अखिलेश यादव ने अस्पताल पहुंचकर आजम खान से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/ लखनऊ। बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की। राजधानी दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल पहुंचकर उन्होंने उनका हालचाल जाना। रविवार को आजम खान को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल के ‘मेडिसिन विभाग’ में भर्ती कराया गया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सूत्रों का कहना है कि रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। आजम खान के इस्‍तीफे के बाद से यह सीट खाली हुई थी। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव इस सीट से आजम खान के परिवार के ही किसी सदस्‍य को मैदान में उतारने पर विचार कर रहे हैं। इस दौरान सपा के समर्थन से यूपी से राज्यसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े..