स्टेट डेस्क/बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले ट्वीट कर अपील की है। आज अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “सपा के सभी विधानसभा के निवेदकों; पूर्व सांसद/ विधायक/ जिला पंचायत अध्यक्ष/ ब्लाक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य/ बीडीसी व प्रत्याशी रहे पंचायत अध्यक्ष /ब्लॉक प्रमुखों से पार्टी की अपील है कि वो सपा-गठबंधन प्रत्याशी की जीत में पूर्ण समर्थन-सहयोग करें। सबको स्थान सबको सम्मान.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सत्ता में वापसी की जिम्मेदारी दूसरे चरण के चुनाव पर टिका है। जहां मुस्लिम मतदाता काफी अहम है. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 78 मुस्लिम उम्मीदवार चार अलग-अलग प्रमुख पार्टियों से चुनाव मैदान में है।
अखिलेश इस बार गठबंधन के सहारे अपनी नैया पार कराने की कोशिश में जुटे हैं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, महान दल, जनवादी पार्टी, आरएलएडी और अपना दल (कमेरावादी) के साथ समाजवादी पार्टी अपना दम लगाने का प्रयास करने कर रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने इतने ही दलों से गठबंधन किया है।
यह भी पढ़े…