कानपुर/भूपेंद्र सिंह। बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज मो. आलम की मात्र 59 गेंदों में 142 रनों की टाईटैनिक पारी ने अजमेरी इलेविन का बसा बसाया दरबार ही उड़ाकर रख दिया। 20 ओवर के मैच में आलम की बवंडरी पारी के आगे अजमेरी के सिपहसलारों के सारे हथियार अपना काम करने से चूक गए, जबकि अजमेरी के सिपहसालारों ने दरबार की सुरक्षा के लिए 245 मोहरों का कवच तैयार कर दिया था। वहीं जेम्से के नगीने अनिल लाल ने अपनी चारो अंगुलियों में विरोधियों को फंसाकर उनका गला ही कस दिया।
इन दोनों खिलाडियों के दमदार प्रदर्शन के चलते इनकी टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर लीग में अपना वर्चस्व बरकरार रखा। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध पहली क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के लिए अजमेरी दरबार को ओवरसीज टाईटेन्स ने 3 विकेट से तो जेम्स इलेवन ने काउनपुर सुपर किंग्स को 124 रनों के भारी अन्तर से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त कर लिए।
जेम्स मैदान पर खेली जा रही पहली दिन-रात की प्रतियोगिता मे अजमेरी दरबार की टीम ने 20 ओवरों में विशाल 245 रन बनाए जिसमें प्रशान्त अवस्थी के 78 व कामरान अली के शानदार 76 रनों का योगदान रहा। समन्वय दीक्षित व गोपाल सिंह के 37 व 28 रन पारी के स्कोर को यहा तक ले जाने में सहायक रहे। जवाब में टाईटेन्स के आलम ने 240 के स्ट्र्र्राइक रेट से मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बौछार करते हुए टीम को जीत के दरवाजे पर ले गए और टीम को सफलता दिला दी।
टाईटेन्स की टीम ने महज 3 गेंद शेष रहते विशाल स्कोर को पार पाने में सफल रही।वहीं लीग के दूसरे मैच में जेम्स के अनिल लाल की फिरकी गेंदबाजी के जाल में चार खिलाडी फंस गए और टीम जीत के पास तक नही फटक सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेम्स ने राहुल चौधरी के दमदार 83 व फराज आलम के 70 रनों की बदौलत 242 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें…
लक्ष्य को भेदने उतरे काउनपुर किंग्स के बल्लेेबाज अनिल की फिरकी में फंस गए और महज 114 रनों पर ही ढेर हो गए। अमान खान ने काउनपुर की ओर से सर्वाधिक 22 तो कासिमनबी ने 18 रनों की पारी खेली जबकि उसके 6 बल्लेबाज दहायी के अंक को नही छू सके।