अलीगढ़ : बिहार से अपह्रत हुआ बालक, अलीगढ़ जंक्शन पर मिला, 26 जुलाई को नकाबपोश बदमाशों ने रुमाल सुंघाकर बेहोश कर किया था अपहरण

उत्तर प्रदेश

अलीगढ़, बीपी प्रतिनिधि : बिहार के गया जिले से अपह्रत बालक बुधवार रात को यहां अलीगढ़ जंक्शन पर आरपीएफ को मिल गया। बालक ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा के मुताबिक, बालक से बताया कि बिहार के गया जिले का रहना वाला है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहां 26 जुलाई को शाम सात बजे घर से स्टेशनरी का सामान लेने निकला था। रास्ते में एक वैन आकर रुकी। इसमें कुछ नकाबपोश लोग बैठे थे। आरोपितों ने मास्क लगा रखा था। उसे जबरदस्ती वैन में बिठाया और रूमाल सुंघा दिया। जिसके बाद बालक को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर होश आया और वो स्टेशन की तरफ भागकर आ गया।

आठ फरवरी को भी हुआ था अपहरण
बालक ने टीम को अपने स्वजन का मोबाइल नंबर दिया। टीम ने बालक के पिता से संपर्क किया। पिता के अनुसार, बालक का इसी वर्ष आठ फरवरी को भी अपहरण किया गया था। चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि बालक के स्वजन को अलीगढ़ बुलाया गया। गुरुवार को बालक को चाइल्डलाइन ने स्वजन के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उसे उसके पिता व नाना को सौंप दिया।