अलीगढ़ : हिजाब प्रकरण में सपा नेत्री के बयान से भड़की सियासत की आंच

Local news उत्तर प्रदेश

अलीगढ़/बीपी प्रतिनिधि। कर्नाटक में चल रहे हिजाब प्रकरण (Hijab Row) ने उत्तर प्रदेश में भी सियासत की आंच को भड़का दिया है। इस पूरे प्रकरण को लेकर अलीगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खान ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे विवाद बढ़ता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हिजाब पर हाथ डालने वालों के हाथ काट दिए जाएंगे।

रुबीना ने यहां कहा कि भारत विविधताओं का देश है। यहां माथे का तिलक हो या शरीर पर हिजाब या फिर पगड़ी, सभी का बराबर सम्मान है। अगर कोई हमारी बहन-बेटियों के आत्मसम्मान पर हाथ डालेगा तो उन्हें उन्हें झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनने में देर नहीं लगेगी।

वे उसका हाथ काट डालेंगी। दरअसल यूपी में चुनावी माहौल के कारण कर्नाटक में उपजा हिजाब प्रकरण उत्तर प्रदेश में भी तूल पकड़ता दिख रहा है। कर्नाटक के उडुपी जिले में सरकारी कॉलेज में हिजाब पर पाबंदी के खिलाफ अब अलीगढ में भी विरोध शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें…