Morbi Cable Bridge हादसे पर सीएम योगी सहित तमाम नेताओं ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश लखनऊ

Central Desk : गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम माच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से महिलाओं और बच्चों समेत 140 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, यह पुल करीब एक सदी पुराना था, मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के बाद हाल ही में इसे जनता के लिए खोला गया था.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अधिकारियों ने कहा कि जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी. उन्होंने बताया कि पुल शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया. जिसके बाद यूपी के सीएम Yogi Adityanath सहित तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. प्रभु राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद व हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर केबल पुल टूटने से हुए हादसे का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे में हुई जनहानि की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना. ईश्वर से लापता लोगों की सुरक्षा एवं सलामती की प्रार्थना करते हैं.”