अमेठी : जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, चार की हत्या, छह घायल

Local news उत्तर प्रदेश

अमेठी/बीपी प्रतिनिधि। अमेठी के राजापुर गांव के मजरे गुंगवाच में गत मंगलवार की देर रात जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया और ग्राम प्रधान, उनके माता-पिता और भाई समेत चार लोगों की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। साथ ही छह लोग घायल भी हो गए। सभी घायलों को गौरीगंज संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक राजापुर गांव निवासी संकटा प्रसाद के घर के पास ग्राम सभा की जमीन है। इस पर गांव के ही कुछ दबंग जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब संकटा प्रसाद ने मना किया तो कब्जा करने की कोशिश करने वाले रामदुलारे, बृजेश, अखिलेश और अन्य लोगों ने उनके साथ-साथ उसने परिजनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

इस हमले में संकटा प्रसाद, हनुमान यादव, धन्नो देवी, नयका देवी , राजकुमार यादव, अशोक कुमार गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संकटा यादव, हनुमान यादव, अमरेश यादव और पार्वती यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स सहित भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें…

जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मौका मुआयना किया। वहीं पर देर रात एक बजे आईजी रेंज अयोध्या केपी सिंह ने भीघटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक ग्राम समाज की जमीन को लेकर दोनों यादव पक्षों में आए दिन विवाद होते रहता था। पिछले दिनों पुलिस ने दोनों पक्षो की आपस मे सुलह भी कराई थी।