कानपुर/बीपी डेस्क। कानपुर जिले में शुक्रवार को सुबह बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में अब तक आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भगदड़ में लोग इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसी कारण पोल और कारों से टकराने के बाद भी वह रुकी नहीं और राहगीरों को रौंद दिया।

जानकारी के मुताबिक टाटमिल चौराहे पर एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने ऑटो टेम्पो समेत बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी की देर रात टाटमिल चौराहे के पास बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी थी। घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों का कहना है कि बस का चालक नशे में था, जिसके चलते यह घटना हुई है। हालांकि यह भी बात सामने आ रही है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। हकीकत क्या है इसको लेकर पुलिस अपनी जांच करेगी। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एबुलेंस सेवा को तत्काल भेजा गया। बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना में तीन गाड़ियां और कई बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह भी पढ़ें…