स्टेट डेस्क/ बीपी टीम : यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करके सियासी मैदान में उतरा अपना दल इस बार 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कल पार्टी ने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की लेकिन अब भी आखिरी चरण की सीटों के लिए उम्मीदवारों को लेकर पार्टी की ओर से अभी कोई तस्वीर साफ नहीं की गई है। वही अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बताया कि आखिरी चरण की कुछ सीटों पर पेंच अभी फंसा हुआ है।
अनुप्रिया पटेल कहा कि ‘कुछ सीटें तय हो गई हैं और उस पर हमने अपने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है, लेकिन जो आखिरी चरण की कुछ सीटें हैं उस पर अभी बातचीत चल रही है। जहा तक हम लोग जल्दी तय कर लेंगे और उसपर भी प्रत्याशी घोषित कर देंगे।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नूरमहल की सियासत ने कांग्रेस से लेकर अपना दल तक का सफर तय किया है और आज एक युवा उच्च शिक्षित बहुत ही साफ़-सुथरा चेहरा हमें मिला है। उस परिवार का अपना एक राजनीतिक वजूद है। लोगों के बीच में लोकप्रियता भी है और मुझे लगता है कि अपना दल से चुनाव लड़ रहे स्वच्छ ईमानदार छवि वाले इस प्रत्याशी को रामपुर की जनता भी पसंद कर रही है, इसलिए रामपुर में परिवर्तन होगा ऐसा मुझे भरोसा है।