31 अगस्त तक स्वःरोजगार स्थापना हेतु ई-पोर्टल पर करें आवेदन- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, चंद्रकांत दीक्षित। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रोजगार सृजन हेतु संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत इकाईयां स्थापित कराये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित हो चुके है। जनपद षाहजहॉपुर में लगभग 6.00 करोड रू0 का पूॅजी निवेष कराते हुए कम से कम 64 इकाईयां स्थापित कराने के लिये संशोधित लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इन इकाइयों को 185.60 लाख रू0 का मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन हेतु दिनांक 31.08.2022 तक स्वःरोजगार स्थापना हेतु ई-पोर्टल पर आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये है। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में निर्माण उद्योगों के लिए अधिकतम 50 लाख रू0 एवं सेवा उद्योगों के लिए अधिकतम 20.00 लाख रू0 तक योजना लागत वाली नई ग्रामोद्योग इकाईयों की स्थापना के लिये सभी पब्लिक सेक्टर बैकों, सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको, कॉपरेटिव बैंको, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नियन्त्रित सभी शिड्यूल्ड प्राईवेट कॉमर्शियल बैकों एवं सिडबी के माध्यम से भवन/मषीन, उपकरण व कार्यषील पूूॅजी हेतु ऋण प्रदान कराया जाता है।

योजना में मषीन/उपकरण (टर्म लोन) षामिल किया जाना अनिवार्य है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अधिकाधिक इकाईयां स्थापित कराये जाने व उनके प्रोत्साहन हेतु विभाग द्वारा बैंक से स्वीकृत ऋण के आधार पर सामान्य जाति के पुरूष लाभार्थियों को योजना लागत का 15 से 25 प्रतिषत तथा अन्य सभी वर्गों के पुरूष व महिला तथा सामान्य वर्ग की महिलाओं, दिव्यागों आदि को योजना लागत का 25 से 35 प्रतिषत मार्जिन मनी अनुदान प्रदान किया जाता है।

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित निर्माण उद्योगों की अधिकतम 25 लाख रू0 व सेवा उद्योगों की अधिकतम 10 लाख रू0 योजना लागत वाली इकाईयों को तीन वर्ष तक ब्याज उपादान का लाभ भी प्रदान किया जाता है।

इच्छुक आवेदक ऑनलाइन पोर्टल पर करे आवेदन kviconline.gov.in>pmegpeportal पर KVIB एजेन्सी का चयन कर आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट प्रोफाईल/समरी, जाति प्रमाण पत्र, जनसंख्या प्रमाण पत्र, षैक्षिक योग्यता व तकनीकी प्रमाण पत्र तथा स्कोर कार्ड के प्रपत्र अपलोड करते हुए अपना आवेदन पत्र दिनांक 31.08.2022 तक ऑनलाइन कर सकते है।

आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो तथा सम्बन्धित उद्योग को चलाने/उत्पादन से बिक्री तक की पर्याप्त जानकारी होना अनिवार्य है साथ ही उद्योग स्थापना के लिये पर्याप्त भूमि/भवन की उपलब्धता होनी चाहिये। आवेदन पत्र सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 8318374411 पर एवं जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 48 बाडूजई, तेल टंकी के पास शाहजहांपुर में सम्पर्क कर सकते है।