तालग्राम मंदिर मामले में दोषियों की हुई गिरफ्तारी, पुलिस महानिरीक्षक बोले- घटना का राजफाश होगा जल्द

उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर, बीपी डेस्क। तालग्राम के गांव में मंदिर के हवन कुंड में मांस के टुकड़े फेंकने के बाद हुए बवाल से माहौल बिगड़ने पर कानपुर मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने घटना की जांच की। उन्होंने घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने और वायरल वीडियो व फोटो के आधार दोषियों को चिह्नित करके गिरफ्तार करने की बात कही है। घटना के बाद कन्नौज डीएम व एसपी को हटा दिया गया है, वहीं थानाध्यक्ष व दो दारोगा पर कार्रवाई की गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा कि तालग्राम में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया था। पुलिस टीम ने दोषियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर अन्य आरोपितों को भी चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने कहा की तालग्राम की घटना का राजफाश जल्द हो जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नगर का माहौल शांतिपूर्ण है और दुकानें खुली हैं। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चल रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एसपी को क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि कन्नौज में लगातार सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की तीसरी घटना पर शासन गंभीर है। रात में ही शासन से डीएम व एसपी को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए थे। कन्नौज में चित्रकूट से शुभ्रांत कुमार शुक्ला को डीएम पद पर तैनात किया गया है, वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी बनाया गया है।

क्या हुई थी घटना :
तालग्राम के रसूलाबाद गांव के बाहर मंदिर में शनिवार की सुबह हवन कुंड में मांस के टुकड़े मिलने से तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। सड़क जाम करने के बाद गांव से बाहर मांस की दुकानों में आग लगा दी गई थी, वहीं मंदिर में देव प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से बवाल हो गया था।