आर्य नगर विधानसभा : जनसंपर्क के दौरान जनता ने सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का किया भव्य स्वागत

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

चुनाव डेस्क/कानपुर। आर्य नगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने आज बुधवार को सबसे पहले पूरी विधानसभा के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय कार्यालय में बैठक की।

इस दौरान उन्होंने आगामी 20 फरवरी को सपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने, विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर दिव्यांग वोटरों से भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की धांधली करने पर सरकारी कर्मचारियों पर विशेष नजर रखने तथा इस अभियान में विशेष ध्यान देने के लिए पूरी विधानसभा की हर गली-मोहल्ले में रहने वाले नेताओं एवं कर्मचारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी।

इसके बाद भूसा टोली पटकापुर पुलिस चौकी के पास संतलाल कश्यप के निवास पर चंकी गुप्ता द्वारा आयोजित कमरा बैठक व बांस मंडी में आयोजित कमरा बैठक में क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सपा के पक्ष में माहौल बनाकर मतदान वाले दिन सपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने की जिम्मेदारियां क्षेत्रवार वा मोहल्लेवार सौंपी गई।

चटाई मोहाल, घूमनी बाजार, स्काईलार्क अपार्टमेंट, गुरु व तुल्ला पार्क में क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों ने प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों ने भारी मतों से विजय बनाने का वादा कर घर-घर जाकर जनसंपर्क करवाया। इस दौरान सपा शासनकाल में किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया गया। प्रत्याशी अमिताभ बाजपेयी ने आगामी 20 फरवरी को साइकिल वाले खाने की बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।

बाजपेयी ने कहा कि जनता द्वारा दोबारा जीत का आशीर्वाद मिलने पर जनता का सेवक बनकर जनता की पूरे 5 साल सेवा करूंगा। विधानसभा की जनता व व्यापारियों का मिल रहा अपार समर्थन व सहयोग से लग रहा है कि इस विधानसभा की जनता दोबारा जीत दिलाने के लिए उतावली हो रही है।

यह भी पढ़ें…

जनसंपर्क व कमरा बैठकों में अंबर त्रिवेदी, संतलाल कश्यप, राजीव मल्होत्रा, राजन त्रिपाठी, पार्षद अनुज गुप्ता, पार्षद अभिषेक गुप्ता, पार्षद अमित मल्होत्रा, दीपा यादव, पप्पन शर्मा, निशांत गुप्ता, हर्ष नागवंशी, हसीन भैया, विकास गुप्ता एवं चंकी गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।